हेल्थ फिटनेस आयुर्वेद उपाय🖤P7:-
❤❤❤नाभि:-
💚गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।
💚गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है।
💚नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है।जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है
💚हमारी नाभी को मालूम रहता है कि हमारी कौनसी रक्तवाहिनी सूख रही है,इसलिए वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है।
💚जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हम हिंग और पानी या तैल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाते थे और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था।बस यही काम है तेल का।
💚नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।
💜आँखों का शुष्क हो जाना:-
नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला दे
💜घुटने के दर्द में उपाय:-
सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।
💜शरीर में कमपन्न तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय:-
रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों कि तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।
💜मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:-
नीम का तेल तीन से सात बूंद नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें।
💛💛नाभि में देशी गाय का घी लगाने के लाभ:-
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से नज़र बढ़ती है,आखो की समस्या नही होती।
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से ओंठ नही फटते।
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से चेहरे पर चमक आती है
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से सिर ,दाढ़ी के बाल काले हो जाते है
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से आंखों के नीचे के डार्क सर्किल खत्म होते है
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते है
💙नाभि में देशी गाय का घी लगाने से चेहरे पर पिम्पल्स निकलने की समस्या दूर होती है
💚💚प्रयोग करने का तरीका-
नहाने के तुरंत बाद , बिस्तर पर लेटे और घी को नाभि में भर दे, 15 मिनट तक लेटे रहे, घी नाभि के मार्ग से अंदर चला जायेगा
💜एक दिन छोड़कर लगातार 3-4 माह प्रयोग करे
इलाज से बेहतर बचाव है
स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े
धन्यवाद
🙏
टिप्पणियाँ