Motapa diet chart health fitness Kuchh Ayurvedic upay

 #################

*"*मोटापा कम करने के लिए डाइट चार्ट*.








*"*प्रात: एक नींबू रस+एक गिलास गर्म पानी+दो चम्मच शहद (यदि रोगी को शूगर बीपी है तो शहद नहीं लेना चाहिए)

*"*नाश्ता*

अंकुरित मेथी और मूंग दाल

या मौसमी फल एक कटोरा

फलों का रस एक गिलास

*"*दोपहर का भोजन*

मोटे चोकर सहित आटाऔर

अलसी का आटा की रोटियां

दो खरी खरी

उबली हरी सब्जियां (लौकी,

टिडां , तरोई,परवल ) बिना

मिर्च मसाला के ही ले,जीरा

अजवाइन और सेंधा नमक मिलाकर

सलाद,छाछ एक गिलास हल्दी और जखिया की छौंक लगाकर


*"*सायं काल*

नीम्बू+एक गिलास गर्म पानी+दो चम्मच शहद मिलाकर लें

*"*रात्रि का भोजन*

दोपहर के तरह ही ले

*"*औषधि*

*"*मेदोहर गुगुल बटी धूतपापेशवर या बैधनाथ*

दो दो गोलियां सुबह सायं गर्म पानी से लें।

*"*ध्यान दें*

मोटापा है तो थायराइड की जांच कराएं और परामर्श लें।

टिप्पणियाँ