#जवारे का रस
#आयुर्वेद में जवारे के रस को मानव शरीर के लिए रामबाण माना गया है ।
#ग्रीन_ब्लड जवारे में मानव शरीर में शुद्ध रक्त निर्माण करने की अद्भुत शक्ति है । गेहूं के जवारे का रस और मानव रक्त का PH फैक्टर 7.4 होने से इसको ग्रीन ब्लड की संज्ञा दी गई है ।
जवारे का रस एनीमिया, पीलिया, पथरी, रक्तचाप जैसे रोगों में तो अमृत समान कार्य करता है ।
गेहूँ के ज्वारे के रस के नियमित सेवन से कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है । कैंसर जैसे रोगों में भी इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिले हैं । जवारे की खूबियों के बारे में कई किताबों में लिखा जा चुका है ।
# हरियाणा महेंद्रगढ़ शहर में जवारे के रस की घर -घर डिलीवरी की सुविधा हैं
टिप्पणियाँ