जानिए सुहागिन औरतों को चूड़ियाँ पहनते समय कौन-कौन सी सावधानियाँ रखनी चाहिए ?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की सुहागिन स्त्रियों की चूड़ियों का सम्बन्ध पति के भाग्य के साथ जुड़ा हुआ होता है इसीलिए महिलाओं की चूड़ियाँ पहनते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए l कई बार ऐसा होता है की जब भी महिलाएं चूड़ियाँ पहनती है तो चूड़ियाँ पहनते समय कुछ चूड़ियाँ टूट जाती है और उन्हें जमीन पर पड़ी रहने दिया जाता है जो पैरो के नीचे पड़ती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए l जी हाँ, कहते है कि ऐसा करने से पति को हानि का सामना करना पड़ता है, इस कारण से अगर चूड़ी टूट जाये तो उन चूड़ियों को पहले 3 बार अपने मस्तक में लगाए फिर किसी कागज या पन्नी में लपेटकर इसे अच्छी जगह या किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिए l वहीं कई बार चूड़ियाँ पहनते समय कुछ चूड़ियाँ चटक जाती है लेकिन इसके बावजूद भी महिलाएं इन्हें पहन लेती है, लेकिन ऐसा करने से पति का दुर्भाग्य शुरू हो जाता जाता है इस कारण से कभी भी भूल से हाथों में चटकी हुई चूड़ियाँ नहीं पहननी चाहिए l इसी के साथ दोनों हाथों में बराबर चूड़ियाँ कभी नहीं पहननी चाहिए यानी की दाए हाथ में आपने जितनी चूड़ियाँ पहनी है, बाए हाथ में आप उससे एक या दो चूड़ियाँ अधिक पहने क्योंकि ऐसा न करने से पति-पत्नी में झगड़े शुरू हो जाते है l ऐसा भी कहा जाता है कि महिलाओ को कभी भी बाल खोलकर चूड़ियाँ नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके पिता और भाई पर कर्ज बढ़ता है
टिप्पणियाँ