गर्मियों में कैसे रखें स्किन का ख्याल🤗🤔

गर्मियों में चेहरे को गोरा कैसे करें. उपाय जानिए.
==========================≠=
इसमें कोई दो राय नहीं कि ख़ूबसूरती बेहद मायने रखती है। हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा बेदाग़ और गोरा नज़र आए। वो बात और है कि आधुनिकता के इस जमाने में चेहरे की रंगत गायब होती जा रही है। ऐसे में कई लोग गोरे होने के नुस्खे आज़माने लगते हैं। कुछ गोरा होने के उपाय खोजने में लग जाते हैं, तो कुछ तरह-तरह की क्रीम लगाकर, चेहरे की बची-खुची रौनक से भी हाथ धो बैठते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप गर्मियों के मौसम में चेहरा कैसे गोरा करें वो भी कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर.

1. हल्दी

सामग्री

एक चम्मच हल्दी पाउडर
तीन चम्मच नींबू का रस
बनाने और लगाने की विधि

आप हल्दी पाउडर और नींबू के रस को मिलाकर एक फेस पैक बना लें।
अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए सूखने दें।
फिर इसे पानी से धो लें।
आप इस फेस पैक को हफ़्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

2.गुलाब जल

कैसे उपयोग करें ?

गुलाब जल में रूई को भिगोकर, रोज़ इससे अपना चेहरा साफ करें।
आप पानी में गुलाब जल मिलाकर भी चेहरा धो सकते हैं।
आप हर रोज़ दो बार गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ?

गुलाब जल न सिर्फ़ आपके चेहरे को ताज़गी देता है और निखारता है, बल्कि त्वचा संबंधी परेशानियां जैसे – जलन और खुजली को भी कम करता है। यह संवेदनदशील और तैलिय त्वचा के लिए ज़्यादा असरदार है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है और पीएच के स्तर को सुधारता है

गुलाब जल में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण त्वचा की गंदगी निकालकर त्वचा को साफ़ करते हैं। अपने घरेलु फेस पैक और स्क्रब में भी गंगाजल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. दूध बेसन और चावल का आटा –
यह बेहद ही साधारण नुस्खा है लेकिन यह सबसे असरदार माना जाता है| इस नुस्खे में हमें दूध, बेसन और चावल के आटे की आवश्यकता होती है और ये सभी चीज़ें हमारे घर में आसानी से उपलब्ध भी रहती हैं|

3 चम्मच बेसन लें, 3 चम्मच ताजा दूध और 1 चम्मच चावल का आटा लें|

अब दूध में 3 चम्मच बेसन डालकर और 1 चम्मच चावल का आटा डालकर घोल तैयार कर लें| लेप जब गाढ़ा हो जाये तो इसे कॉटन (रुई) से चेहरे पर लगायें| चेहरे पर लगाकर कम से कम आधा घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दें| अब थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से चेहरा धो लें| आप देखेंगे कि आपके चेहरे में निखार आने लगा है| इस नुस्खे को रोजाना अपनाएं|

4.चन्दन का इस्तेमाल –
चन्दन में हल्दी, बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और नहाने से 15 मिनट पहले इसे चेहरे पर लगा दें| कुछ देर बाद इसे धो लें इससे चेहरे पर moisture और गोरापन आता है|

चन्दन पाउडर में दही, और बेसन मिला लें और घोलकर उबटन तैयार करें| अब इस उबटन को नहाने से थोड़ी देर पहले चेहरे पर इस्तेमाल करें| खासतौर से लड़कियों के लिए यह नुस्खा सबसे लाभकारी है|

5.पपीता -
वैसे तो पपीते की तासीर को गर्म माना जाता है, लेकिन स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए होता है। इसीलिए पपीता खाने के साथ ही इसे लगाने के भी अनेक लाभ हैं। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक पपीता का टुकड़ा पीस लें। यह गाढ़ा पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं। एक घंटे तक यह पेस्ट चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरा धो लें। यह नुस्खा नियमित रूप से दोहराने पर रंग गोरा होने लगता है।

टिप्पणियाँ