दाढ़ी और मूंछ के सफेद बाल का कारण और इलाज
आज की इस व्यस्त जीवन शैली में लोगों के दाढ़ी और मूंछ के बाल बहुत जल्दी अर्थात कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं. दाढ़ी के बाल के सफेद होने के कई कारण होते हैं. दाढ़ी में सफ़ेद बाल होने का मुख्य कारण शरीर में मेलेनिन की कमी का होना. इसके अतिरिक्त कुछ और भी कारण है जिससे दाढ़ी के बाल सफ़ेद हो जाते हैं.
परिवार में यदि पिता के दाढ़ी और मूंछ के बाल जल्दी सफेद हुए हों तो इसका प्रभाव उनकी संतानों पर पड़ता है. इसके साथ ही तनाव, डिप्रेशन, नशीलों चीजों का सेवन, ठीक आहार ना खाना गर्मी वाली चीजें ज्यादा खाना, नींद का पूरा ना होना आदि के कारण भी दाढ़ी के बाल सफ़ेद होते हैं. यदि आप चाहें तो निम्नलिखित घरेलू नुस्खे से दाढ़ी के सफ़ेद बाल हटा सकते हैं. इसके आलावा सफ़ेद बालों का इलाज भी कर सकते हैं.
दाढ़ी के सफेद बाल का कारण
उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में मेलेनिन की मात्रा कम होने लगती जिसके कारण दाढ़ी और मूछ के बाल सफेद होने लगते हैं. मेलेनिन एक ऐसा पिग्मेंट है जो शरीर के बालों और त्वचा के रंग को सही रखने में सहायता करता है. परन्तु जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है उसके साथ ही शरीर में मेलेनिन की मात्रा भी कम होने लगती है जिसके परिणाम स्वरूप बालों और त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है. और मूछ और दाढ़ी के बाल सफेद होने से लगते हैं. जो आप को असमय ही उम्रदराज की श्रेणी में ला खड़ा करते हैं.
कुछ लोगों के दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद पैतृक प्रभाव के कारण भी हो सकते हैं.
जो व्यक्ति नशीले पदार्थ का अत्यधिक सेवन करते हैं या शराब अधिक पीते हैं.
यदि आप अपने दैनिक आहार में अधिक गर्मी उत्पन्न करने वाले पदार्थों का सेवन करते हैं. तो भी आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो सकते हैं.
दाढ़ी के सफेद बाल का इलाज
यहाँ पर हम मूछ और दाढ़ी के बाल सफेद होने से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहें हैं जो आपको मूछ और दाढ़ी के सफेद बाल से छुटकारा दिला सकते हैं.
आलू और दाल को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को मूछों एवं दाढी में लगाने से सफ़ेद बाल काले होने लगते हैं. आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होते हैं.
फिटकरी को पीसकर पाउडर बनालें. इस पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को मूंछ और दाढ़ी में नियमित रूप से लगाने पर आप अपनी मूंछ और दाढ़ी के बालों का मनचाहा रंग प्राप्त कर सकते हैं.
हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसको लगाने से मूंछ और दाढ़ी के सफेद बाल काले होने लगते हैं. हल्दी से सिर के सफ़ेद बालों का इलाज हो सकता है.
दाढ़ी और मूंछ के सफ़ेद बाल का इलाज
कच्चे पपीते में पपेन (Papain) नामक एंजाइम पाया जाता है. जो बालों की मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है. कच्चे पपीते का पेस्ट बनालें. इस पेस्ट को दाढ़ी के बालों में लगालें. कुछ समय लगा रहने दें. उसके बाद साफ़ पानी से धोलें. दाढ़ी के सफ़ेद बाल का यह उपचार नियमित करने से दाढ़ी के सफ़ेद बाल के उपचार में लाभ मिलेगा. पपीते की पत्ती से डेंगू बुखार का इलाज होता है.
पुदीने में ऐसे गुण पाए जाते है जो बालों को प्राकृतिक दिखाने में मदद करते हैं. पुदीने की चाय का सेवन करने से दाढ़ी और मूंछ के बाल काले बने रहते हैं.
कड़ी के पत्ते का प्रयोग से दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों को हटाया जा सकता है. इसके लिए 100 मिली लीटर पानी थोड़े से कड़ी पत्ते डालदें. इसको मंद आंच पर तब तक उबालें जबतक पानी आधा न हो जाए. इसके बाद पानी को पीने योग्य ठंडा कर लें और इसे पी लें. इसे नियमित करें. दाढ़ी में सफ़ेद बाल के लिए यह एक अच्छा इलाज है.
दाढ़ी और मूंछ के सफ़ेद बाल का उपचार
स्कैल्प और दाढ़ी के सफेद बालों के उपचार के लिए बराबर मात्रा में आंवला पाउडर और नारियल का तेल लेकर मंद आंच से कुछ देर तक उबालें. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाएँ. तो इस मिश्रण को दाढ़ी और मूंछ के बालों में लगाएं. इसके साथ ही बालों की मसाज भी करें. दाढ़ी के सफेद बाल का यह उपचार आपको दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों से हमेशा – हमेशा के लिए मुक्ति दिला देगा.
आंवले का जूस या आमले की चटनी का नियमित सेवन करने से दाढ़ी और मूंछ का सफ़ेद बाल काला हो जाएगा.
दाढ़ी के सफ़ेद बाल का घरेलू नुस्खे
गाय के मक्खन से दाढ़ी और मूंछ के बालों की नियमित मालिश करने से भी दाढ़ी और मूंछ के सफेद बाल खत्म हो जाएंगें. तथा दोबारा असमय सफ़ेद बाल आने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
कम उम्र में ही दाढ़ी और मूंछ के बालों का रंग सफेद न होने पाए इसके लिए आपको अपने भोजन में फल, हरी सब्जी, दाल तथा प्रोटीन युक्त पदार्थों का सेवन करना चाहिए. तथा जंक फ़ूड खाना, अधिक चाय पीना, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.
टिप्पणियाँ